मोहनलालगंज।नगराम सीएचसी में तैनात सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी आरती वर्मा की स्कूटी में बुद्ववार की दोपहर तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में आरती गम्भीर रुप से घायल हो गयी।दुर्घटना के बाद कार समेत चालक मौके से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थकर्मी घायल आरती को सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टर ने हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।दुर्घटना उस समय हुयी जब सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी आरती वर्मा आयुष्मान योजना का क्षेत्र में कैम्प कर नगराम सीएचसी वापस लौट रही थी।ट्रामा सेंटर में बेड ना मिलने पर घायल स्वास्थ अधिकारी आरती को परिजनो ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी हैं।