Breaking News

व्यापारी संग चौकी इंचार्ज ने की अभद्रता, 

 

व्यापारी ने चौकी इंचार्ज पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल,

 

आलमबाग।आशियाना थाना क्षेत्र में संचालित एक नानवेज दुकान संचालक संग शनिवार रात आशियाना थाने के किला चौकी इंचार्ज ने लाक डाउन उलंघन का आरोप में लगाते हुए व्यापारी संग दबंगई करने लगे। वहीं व्यापारी के विरोध करने पर चौकी इंचार्ज ने जबरन कस्टडी में लेकर स्थानीय थाने लेकर गंए । वहीं व्यापारी ने किला चौकी इंचार्ज पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया है।

 

आशियाना थाना प्रभारी बी के मिश्रा ने बताया कि थाने के किला चौकी इंचार्ज सुनील कुमार मौर्या पुलिस कर्मियों संग शनिवार की रात करीब दस बजे थाना क्षेत्र स्थित खजाना मार्केट में संचालित एक नानवेज की दुकान खुली देख बद कराने पहुंचकर दुकानदार से लाक डाउन का उलंघन करने की बात कह दुकान बंद करने की बात कही जिसपर दुकान संचालक सत्यपाल सिंह सेक्टर के 66 निवासी पुलिस कर्मियों सहित चौकी इंचार्ज पर भड़क गए। जिस किला चौकी इंचार्ज ने दुकान संचालक को कस्टडी में लेकर थाने ले आए। वहीं पुलिस ने व्यापारी को हिदायत देकर थाने से छोड़ दिया गया था। वहीं पीड़ित व्यपारी ने किला चौकी इंचार्ज पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!