खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कसया /कुशीनगर । इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जे॰ई॰ई॰ मेन 2024 का रिजल्ट घोषित हो चुका है जिसमें नगर के प्रतिष्ठित कुशीनगर के कोचिंग संस्था एबीसी क्लासेस के बच्चों ने इस बार फिर बाजी मारी है। जे॰ई॰ई॰ मेन 2024 की परीक्षा में इस वर्ष बैठे 15 लाख अभ्यर्थियों में आशीष पाण्डेय ने देश में 1014 जनरल रैंक देकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया व जयदीप कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहे। संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सोनबरसा पाण्डेय डीह, वार्ड नम्बर-19, शिवाजी नगर, कुशीनगर निवासी राजीव पाण्डेय व प्रधानाध्यापक निशा ओझा के पुत्र आशीष पाण्डेय को 99.94 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ और प्रधानाध्यापक रमेश कुशवाहा व उर्मिला देवी के पुत्र जयदीप कुशवाहा निवासी – मठिया खरीद, वार्ड नम्बर-10, सरोजनी नगर, तरकुलवा, देवरिया ने जे॰ई॰ई॰ मेन 2024 में 99.64 परसेंटाइल लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया, एबीसी क्लासेस से चयनित 5 बच्चों में तीसरे स्थान पर रही स्वेता कुशवाहा पुत्री चंद्रशेखर कुशवाहा व लक्ष्मी देवी निवासी – गंडक कॉलोनी, फाजिलनगर ने 97.31 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है। चौथे स्थान पर उत्कर्ष कुमार पुत्र धीरज कुमार व अनीता पाठक निवासी- सेमरा हरदो पट्टी, कुशीनगर ने 97.10 परसेंटाइल प्राप्त किया और पाँचवे स्थान पर अराधना शर्मा पुत्री दिनेश्वर शर्मा व सरोज शर्मा निवासी- पचरूखिया, कुशीनगर ने 92.79 परसेंटाइल प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक व नपा कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल व निदेशक हिमांशु जायसवाल सहित शिक्षकों ने छात्रों और उनके माता पिता को सम्मानित किया व संस्था द्वारा विगत महीने ही जे॰ई॰ई॰ मेन 2024 के प्रथम चरण के परिणाम आने के बाद इन बच्चों के प्रोत्साहन और मनोबल हेतु जिले में प्रथम आए आशीष को 51,000 रू॰, जिले में दूसरे पर आये जयदीप को 51,000 रू॰ और स्वेता को 25,000 रू॰ पुरस्कार राशि भेंट किया। निदेशक राकेश जायसवाल ने कहा कि अपनी कर्मठता के बल पर व्यक्ति सफलता के लक्ष्य को प्राप्त करता है। इसलिए कड़ी मेहनत, ईमानदारी से अध्ययन करें आप सदा आगे बढ़ेंगे। उन्होंने उत्तीर्ण सभी 5 बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाए दी। इस दौरान शिक्षक ई० अंकुश गुप्ता, डॉ अरविंद शुक्ला, ई० राहुल कुमार गुप्ता, डॉ फिरोज अली अंसारी, सच्चिदानंद तिवारी, अमरेन्द्र पाठक, विनय प्रभाकर पाण्डेय, विवेक मिश्रा व ईशा जायसवाल ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी।