Breaking News

विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से किसानों की गेहूं और गन्ने की फसल जली

 

खबर दृष्टिकोण

संदना/ सीतापुर ।विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से किसानों की गेहूं और गन्ने की फसल जली। घटना संदना थाना क्षेत्र के रामगढ़ के मजरा रामपुर की है। बताते हैं शनिवार के दिन सरवा पावर हाउस से रामपुर के लिए निकली 11 हजार की विद्युत लाइन से अचानक एक चिंगारी रामपुर निवासी किसान राम प्रसाद के गेहूं के खेत में गिर गई। जिससे किसान की पूरी एक एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं आग की लपटों ने गन्ने के खेतों को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे किसान रहीस पुत्र यासीन, युनुस पुत्र यासीन,ब्रीफ पुत्र यासीन, श्री राम पुत्र बेद, रामखेलावन पुत्र बेद,राम सहारे पुत्र रामप्रसाद, राम जीवन पाल पुत्र रामप्रसाद आदि किसानों का गन्ना जल गया। शोरगुल के दौरान आसपास के सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। अफरा तफरी के बीच कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने कई बार दमकल विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंच पाया। इस दौरान ग्रामीणों ने जली हुई फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!