खबर दृष्टिकोण
संदना/ सीतापुर ।विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से किसानों की गेहूं और गन्ने की फसल जली। घटना संदना थाना क्षेत्र के रामगढ़ के मजरा रामपुर की है। बताते हैं शनिवार के दिन सरवा पावर हाउस से रामपुर के लिए निकली 11 हजार की विद्युत लाइन से अचानक एक चिंगारी रामपुर निवासी किसान राम प्रसाद के गेहूं के खेत में गिर गई। जिससे किसान की पूरी एक एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं आग की लपटों ने गन्ने के खेतों को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे किसान रहीस पुत्र यासीन, युनुस पुत्र यासीन,ब्रीफ पुत्र यासीन, श्री राम पुत्र बेद, रामखेलावन पुत्र बेद,राम सहारे पुत्र रामप्रसाद, राम जीवन पाल पुत्र रामप्रसाद आदि किसानों का गन्ना जल गया। शोरगुल के दौरान आसपास के सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। अफरा तफरी के बीच कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने कई बार दमकल विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंच पाया। इस दौरान ग्रामीणों ने जली हुई फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है।