04 कार से 24 बोतल व 977 फ्रुटी पाउच भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब की कर रहे थे अवैध तस्करी
खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
पडरौना /कुशीनगर । कुशीनगर पुलिस द्वारा चुनावों के मद्देनजर वहनों की चेकिंग कर शराब तस्कारों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर शाम थाना कोतवाली पुलिस ने टीम के साथ रेलवे फाटक खड्डा रोड के पास से चार अलग-अलग कारों के अंदर छिपाकर अवैध शराब की तस्कारी कर रहे चार अंतर्राज्यीय शातिर तस्कारों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक 04 अदद चार पहिया वाहन से तस्करी कर कुल 24 बोतल व 977 फ्रुटी पाउच अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये) बताई गई। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल एवं शांन्तिपुर्ण तरीके से संम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अवैध शराब बिक्री /परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम कुशीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पडरौना प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सभी बिहार प्रांत के मोतीहारी जिले के रहने वाले हैं जिनकी पहचान विट्टू कुमार पुत्र दिनेश कुमार मिश्र, राजन कुमार पुत्र रामचन्द्र राय, विरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रामेश्वर साह, प्रमोद कुमार पुत्र रामचन्द्र राय के रूप में हुई जिनके खिलाफ थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत अभियोग पंजीकृत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थाना कोतवाली पडरौना से उ0नि0 मनोज कुमार वर्मा, मनोज द्विवेदी व विवेक पाण्डेय चौकी प्रभारी मिश्रौली, हे0का0 अखिलेश कुमार यादव, अजीत राय, का0 आशुतोष यादव, मनोज यादव व नरेन्द्र यादव शामिल रहे।