(गोसाईगंज के मलौली में विशाल संत सम्मेलन व कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन,लुलू माल में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले बजरंगियों को किया गया सम्मानित)
मोहनलालगंज।गोसाईंगंज के मलौली गांव में रविवार को हिंदू युवा मंच के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य मिश्रा द्वारा विशाल संत सम्मेलन का आयोजन किया किया गया है। जिसमें प्रसिद्ध साधु संतो के समागम के साथ-साथ वीर रस के राष्ट्रवादी कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में हजारों लोगों द्वारा एक साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। आयोजक आदित्य मिश्रा ने बताया कि इस संत सम्मेलन में जगन्नाथपुरी के मुख्य देतापति भवानी दास जी महाराज,राजकुमार दास, अयोध्या महंत बलराम दास , हनुमंत गढी अयोध्या धाम एवं महंत बजरंग दास हनुमान गढ़ी नैमिषारण्य धाम एवं अन्य संत महानुभावों का आना हुआ।उन्होने बताया 8 जोड़ो की जो अन्य धर्मों में चले गए थे उनकी सनातन धर्म में घर वापसी की गई तथा उनका विवाह हिन्दू धर्म के अनुसार संपन्न कराया गया।
लूलू माल में हनुमान चालीसा का पाठ करने के दौरान जेल गए बजरंगियो को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवि कमल अग्नेय, रामेश्वरप्रसाद द्विवेदी “प्रलंकार”, डॉ अश्वनी शुक्ल,विख्यात मिश्रा सहित अन्य कवियों में अपनी वीररस की कविताओं से लोगों ने नए जोश का संचार कर दिया।