35वीं वाहिनी पीएसी ले जाकर जमकर पीटा, एफआईआर दर्ज
संवाददाता लखनऊ
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
लखनऊ। आये दिन राजधानी लखनऊ में पुलिस की बेलगामी और खाकी की गुंडई के मामले प्रकाश में आ रहे हैं बावजूद इन पर उच्चाधिकारी लगाम लगा पाने में विफल नजर आ रहे हैं। अक्सर ही ख़ाकी के पीछे कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी दिख जाते है जिनकी करतूते महकमे को शर्मसार कर देती है। मंगलवार को भी लखनऊ के चारबाग इलाके में दो सिपाहियों ने ऐसा कारनामा किया जिसने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया। मामूली बात पर सिपाहियों ने युवक को अगवा कर लिया और उसे 35वीं वाहिनी पीएसी लेकर गए। वहाँ उसे जमकर पीटा और उसके बाल तक काट दिए। मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी सिपाहियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोनों को गिरफ्तार कर जांच रिपोर्ट संबंधित थाने को भेज दी गई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाहियों में एक का नाम विशाल चौहान है, वहीं दूसरे का नाम विशांत राणा है। दोनों सिपाही मेरठ में तैनात हैं। बीते दिनों विशाल और विशांत लखनऊ में आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आए थे। यहां चारबाग पुल के पास फैज नाम के युवक से उनकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों सिपाही फैज को बाइक से 35वीं वाहिनी पीएसी उठा ले गए और वहां उसकी जमकर पिटाई की। आरोप है कि उन्होंने पिटाई के बाद फैज को छत से फेंकने की धमकी भी दी और उसके सिर के बाल तक काट दिए। मौके पर पहुंची बहनों ने जब हंगामा किया तब फैज को छोड़ा गया। फैज को लेकर घरवाले महानगर पुलिस थाने पहुंचे, जहां पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद लखनऊ पुलिस ने मेरठ में तैनात सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, विभागीय कार्रवाई के लिए पीएसी अधिकारियों ने मेरठ पुलिस को रिपोर्ट भेज दी है।
महज कंधा छूने से आग बबूला हुए सिपाही
पीड़ित फैज के मुताबिक, सिर्फ कंधा छू जाने से सिपाही नाराज हो गए थे। कहासुनी के बाद मारपीट करने लगे। जबरन अपने साथ ले गए और पीएसी बैरक में बेरहमी से पिटाई की। बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाहियों के साथ 10-15 अज्ञात लोगों पर भी महानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।