संवाददाता लखनऊ
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
लखनऊ। मोहनलालगंज मोहिद्दीनपुर में बिना शटडाउन ट्रांसफार्मर की लीड बदलते समय संविदाकर्मी 11 हजार हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलस गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारियो ने घायल संविदाकर्मी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
गोसाईगंज के महुराकला गांव निवासी अम्बिका पूरनपुर सब स्टेशन पर संविदाकर्मी के पद पर तैनात है। मंगलवार को मोहिद्दीनपुर गांव में ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना पर अम्बिका मौके पर पहुचकर आग का कारण देखा तो ट्रांसफार्मर की लीड जली हुई थी। जिस पर शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर की लीड निकाली और नई लीड लेकर सब स्टेशन से लौटकर मौके पर जाकर लीड बदलने लगे पर इस दौरान शटडाउन नही लिया था।जिसकी वजह से 11 हजार लाइन की चपेट में आकर झुलस गये। जेई अशोक राव ने बताया कि झुलसने की सूचना पर संविदाकर्मी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां भर्ती कर इलाज जारी हैं और हालत खतरे से बाहर हैं।