ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के राती गांव में रविवार को किसान के खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के ढीले तारो में स्पार्किंग होने के बाद निकली चिंगारी किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल पर गिर पड़ी ओर देखते ही देखते फसल धू-धू कर जलने लगी।आस-पास खेतो में मौजूद किसानो ने निजी संसाधनो की मदद से आग को बुझाया लेकिन तब तक किसान की दस बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।निगोहां कस्बे के बाजार निवासी अरूणिमा अवस्थी का राती गांव में फार्म हाउस है,रविवार की दोपहर खेतो के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के ढीले तारो में स्पार्किंग के बाद निकली चिंगारी खेतो में पकी खड़ी गेंहू की फसल पर गिर पड़ी ओर देखते ही देखते फसल धू-धू कर जलने लगी।आस-पास खेतो मॆं मौजूद किसानो ने निजी संसाधनों की मदद से आग को बुझाकर अन्य किसानो के खेतो की तरफ बढने से रोका जिसके चलते अन्य किसानो की फसले जलने से बच गयी।सूचना के बाद भी फायर बिग्रेड वाहन के मौके पर ना पहुंचने से किसानो में आक्रोश हैं।