लखनऊ, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत धोखाधड़ी से महिला के कोटक महिंद्रा बैक से बीस हजार रुपए निकाले गए पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिठौली कला में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से धोखाधड़ी करते हुए पैसे निकाले गए। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्यवाही की माँग की। आरती देवी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि मोहनलालगंज के अतरौली में स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में मेरा खाता है। मेरे खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 16 जून को दस हज़ार और 17 जून को दस हज़ार रूपये धोखाधड़ी करते हुए निकाले गए। पीड़िता ने इसकी शिकायत करते हुए कार्यवाही की माँग की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया।
