कोंच जालौन-वित्तीय वर्ष की समाप्ति के समय भी बिजली विभाग के बकायादार अपनी बिलो की बकाया धनराशि जमा करने में दिलचस्पी नही दिखा रहे है इस लिए बिजली विभाग के अधिकारी अब उनके घरो पर जाकर कुंडी खटखटाकर शक्ति करने लगे है बुधवार को विभागीय अधिकारियों ने पांच रुपये की धनराशि घर घर जाकर जमा करवाई।
वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बकाया है ऐसे में विधुत विभाग के एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य बकाया चल रही धनराशि को बसूलने के लिए घर घर चक्कर लगा रहे है बुधवार को नगर के मोहल्ला गांधी, सुभाष नगर एवँ गोखले नगर में अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ वह गए और बकायेदारों के घर की कुंडी खटखटाई इस दौरान कुछ बकायेदारों ने तो पैसा जमा किया लेकिन कुछ ने फिर भी पैसा जमा करने में असमर्थता जताई जिसपर शक्ति करते हुए उन्होंने 60 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए और पांच लाख रुपये बसूली करवाई उन्होंने बताया कि जिनके कनेक्शन काटे गए है उनके कनेक्शन उसी स्थिति में जोड़े जायेगे जब वह पूरी बकाया धनराशि जमा कर दे इस मौके पवन पटेल,कन्हैया,मनीष कुमार,अरविंद बाबा, सहित कई लोग मौजूद रहे।