ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।आनलाइन सक्रिय साइबर जालसाजो ने मोबाइल रिचार्ज का फंसा पैसा रिफंड करने का झांसा देकर मोहनलालगंज के खरेहना गांव के रहने वाले एक युवक के खाते से कई बार में 93हजार रूपये उड़ा दियें।खाते अचानक से हजारो रूपये निकलने का मैसेज आने के बाद युवक के होश उड़ गयें।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अज्ञात के विरूद्व आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।मोहनलालगंज के खरेहना गांव निवासी शैलेन्द्र यादव ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया 20मार्च को एक मोबाइल नम्बर से साइबर जालसाज ने फोन कर मोबाइल रिचार्ज का फंसा पैसा रिफंड करने का झांसा देकर लिंक भेजी ओर उसे भरकर भेजने की बात कही जैसे ही भेजी गयी लिंक भरकर भेजी उसके कुछ देर बाद ही खाते से कई बार में 93हजार रूपये साइबर जालसाजो ने उड़ा दियें।मोबाइल में खाते से हजारो रूपये उड़ने का मैसेज आने के बाद उसके होश उड़ गयें।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात जालसाज के विरूद्व 66डी आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।