खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा वांछित इनामिया अभियुक्त दुर्गेश पुत्र सुरेश वर्मा ग्राम चन्देला मजरा जरावन थाना रामपुर मथुरा को सेथरामन तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त से एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्त थाना रामपुर मथुरा में करीब दो वर्ष से वांछित चल रहा था। जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर व अभ्यस्त अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी,नकबजन,हत्या का प्रयास आदि जैसे विभिन्न आपराधिक कृत्यों में करीब एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं।



