कन्नौज, । ठठिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बुजुर्ग महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी गई, वह पति की मौत के बाद से खेत और नलकूप की देखभाल करती थी। उसने कुछ दिन पहले गांव के एक युवक को पानी देने से मना कर दिया था। पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की है और ग्रामीणों से पूछताछ भी की है। वहीं स्वजन ने नामजद तहरीर देकर गांव के लोगों पर आरोप लगाया है। ठठिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी 60 वर्षीय शांति देवी पत्नी स्व. रामसरन के खेत पर नलकूप है और सबमर्सिबल लगा हुआ है। इनके खेत के पास में गांव के संतराम का खेत हैं। मंगलवार को संतराम ने अपने खेत की सिंचाई के लिए शांति देवी से पानी मांगा था। लेकिन, शांति देवी ने पानी देने से इन्कार कर दिया। इसको लेकर संतराम ने खेत पर उससे विवाद किया था, उस समय गांव वालों ने मामला शांत करा दिया था। शांति देवी बुधवार सुबह आठ बजे संतराम के घर पर उलाहना देने जा रहीं थीं। संतराम रास्ते में ही शांति देवी को मिल गए, यहां फिर विवाद शुरू हो गया।घर वालों का आरोप है कि विवाद बढ़ा तो संतराम, उपेंद्र, माधुरी व राममूर्ति ने शांति देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गईं। बेटे अरुण व अखिलेश ने उन्हें तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शांति देवी की मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक पीएन वाजपेयी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।



