खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित को जालसाज ने फोन कर बात चित के दौरान उनका सम्पूर्ण परिचय बता मदद के बहाने उनसे एक नंबर पर पचीस हजार रूपये ट्रांसफर करा लिए अपने संग ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने पर शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है |
पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 10बी सुशील कुमार अस्थाना अपने परिवार संग रहते है | पीड़ित के मुताबिक बीते 29 अक्टूबर को उनके मोबाईल पर एक नंबर से फोन कॉल आया कॉलर ने उनसे ऐसे बात किया जैसे पूर्व से परिचत हो और उनका पूरा परिचय भी बताया जिसकारण उन्होंने विश्वास कर लिया | कॉलर ने कहा उसके एक परिचित को पैसो की जरुरत है वह मुसीबत में है उसके नंबर से पैसे ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है इसलिए वह उनके नंबर पर 45 हजार ट्रांसफर कर रहा है वह अपने नंबर से भेजे गए नंबर पर पचीस हजार रूपये ट्रांसफर कर दे | पीड़ित ने मदद की भावना से कॉलर के भेजे गए नंबर पर पचीस हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन उनके मोबाईल पर कोई पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ तब अपने संग ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |



