(मोहनलालगंज कस्बे में रिटायर्ड इंस्पेक्टर के बंद घर को निशाना बनाकर बैखोफ चोरो ने 25लाख के जेवरात व नगदी उड़ाई)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में हाइवे किनारे बने मकान में रिटायर्ड इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह भदौरिया अपनी पत्नी कुंवारा व पत्रकार बेटे वरूण सिंह समेत परिवार के साथ रहते है.रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने बताया उनके छोटे भाई राजेश सिंह का निधन हो गया था,जिसके त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने के लिये 24मार्च को परिवार समेत अमेठी जनपद में स्थित अपने पैतृक गांव चले गये थे.जिसका फायदा उठाते हुये बैखोफ चोरो ने उनके घर में धावा बोलकर पिछले दरवाजे का लांक तोड़कर अंदर घुसकर कमरो में रखी अलमारी व बक्सो का ताला तोड़कर उसमें रखे 25लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व 25हजार की नगदी समेत पुलिस विभाग में सेवा के दौरान मिले मिले मेडल चुरा ले गयें.बीते शुक्रवार की देर रात बेटा वरूण सिंह गांव से वापस आया ओर घर के अगले हिस्से में लगे दरवाजे का ताला खोलकर अंदर घुसा तो गेस्टरूम समेत सभी कमरो के अंदर अलमारी व बक्से खुले व सामान बिखरा देखा तो उसके होश उड़ गये।जिसके बाद बेटे ने डायल-112 पर फोन पर पुलिस कन्ट्रोल रूम को घर में चोरी होने की सूचना दी।शनिवार की सुबह एसीपी राधा रमण सिंह व प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।वही डांग स्कवायर्ड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमो ने भी मौके पर जांच के लिये पहुंची।बेटे वरूण से सूचना के बाद पिता विजय कुमार सिंह भी अमेठी से सीधे मोहनलालगंज स्थित घर पहुंचे।बेटे वरूण ने बताया क ई साल पहले भी बैखोफ चोरो ने उनके घर धावा बोलकर लाखो की नगदी व जेवरात चुरा ले गये थे,लेकिन पुलिस उक्त चोरी की घटना के खुलासे में नाकाम रही थी।एसीपी राधा रमण सिंह ने बताया रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर हुयी चोरी की घटना के खुलासे के लिये दक्षिणी जोन की क्राइम व सर्विलांस टीमो समेत पुलिस की कई टीमो को लगाया गया हैं.जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित रिटायर्ड इंस्पेक्टर के द्वारा दी गयी तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गयी