खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। स्थानीय कारगिल चौक चुंगी स्थित चुंगी चौकी प्रभारी हर्षित कुमार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ वरिष्ठ साहित्यकार उदय प्रताप त्रिवेदी त्रिशूल की अगुवाई में अमर शहीद कैप्टन मनोज पाण्डेय परमवीर चक्र विजेता को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कारगिल विजय दिवस का 25वां रजत जयंती मनाया। ज्ञात हो कि कमलापुर के रूढ़ा गांव में जन्मा कैप्टन मनोज पाण्डेय 3 जुलाई 1999 को अमर शहीद हो गया। मरणोपरान्त शासन ने परमवीर चक्र से सम्मानित किया। कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 1999 होने के नाते 25 वर्ष पूर्ण करने पर शासन प्रशासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत के अमर सपूत को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।