चोरी करने के उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को अमली जामा पहनाने के लिए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के द्वारा जनपद में चोरी,नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए रोकनें व अपराधियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी मिश्रिख श राजेश यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना संदना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए 5 शातिर अभियुक्तों सोनू शुक्ला पुत्र रमेशचन्द्र शुक्ला निवासी रालामऊ थाना संदना, सुनील पुत्र मूलचन्द्र निवासी रामपुर मजरा मिर्जापुर दक्षिणी थाना संदना, करुणाशंकर पुत्र रामनरायन पाण्डेय निवासी रालामऊ थाना संदना, नन्दू पुत्र जोधई निवासी गौरिया थाना खैराबाद हाल पता ग्राम खानपुर कुचलाई थाना संदना, नीलकमल पुत्र रामरतन निवासी गांगूपुर थाना संदना को प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय काकोरी के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों से एक सब्बल, एक प्लास, एक पेचकस, एक छोटी टार्च, एक चाभी का गुच्छा, एक लाइटर, एक तमंचा 12 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक चाकू बरामद हुए। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त सोनू शुक्ला थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है एवम् गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद सीतापुर के विभिन्न थानो पर चोरी,नकबजनी,हत्या का प्रयास,अवैध मादक द्रव्य तस्करी,अवैध शस्त्र जैसे आपराधिक कृत्यों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।