खबर दृष्टिकोण लखनऊ |
आलमबाग| आलमबाग पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित 40 क्वाटर में एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान डीजे पर गाना बदलने की विवाद के बाद युवक पर गाड़ी चढ़ाकर कर चोटिल करने के मामले में पीड़ित की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है जबकि एक युवक के खिलाफ पूर्व में कार्यवाई की जा चुकी है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी एसएस महादेवन ने बताया कि बीते 8 मार्च को थाना क्षेत्र स्थित 40 क्वाटर में विजय राजपूत के यहां रिसेप्शन कार्यक्रम था। आरोप है कि उस दौरान डीजे पर डांस करते समय गाना बजाने की बात को लेकर कृष्ण यादव व मोनू कनौजिया उपरोक्त आदि व शरद पुत्र शिवा सिंह निवासी गढ़ी कनौरा के मध्य विवाद हो गया। जिस पर प्रदुम्न कृष्ण यादव व मोनू कनौजिया को उसके साथियों ने शरद सिंह के साथ गाली गलौज मारपीट करने के बाद जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाकर पीड़ित को घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर गाली गलौज धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद नामजद आरोपित गाड़ी चालकों की तलाश की जा रही थी। वादी मुकदमा के परिजन से लंगडा फाटक के पास आरोपित प्रदुम्न कृष्ण यादव पुत्र रजनीश कुमार यादव निवासी 547/256 जलालपुर राजाजीपुरम ए ब्लॉक थाना पारा लखनऊ व मोनू कनौजिया पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल कनौजिया निवासी चंदन सिंह का हाता बुलाकी अड्डा थाना बाजारखाला को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में शांतिभंग में निरुद्ध कर विधिक कार्यवाई की गई है |