ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी राम सुरेश ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उनका बेटा नवीन कुमार जरूरी काम निपटाकर बीते सोमवार की रात साढे नौ बजे के करीब अपनी बाइक से दयालपुर के रास्ते वापस घर आ रहा था तभी तेज रफ्तार कार ने बेटे की बाइक में टक्कर मार दी,दुर्घटना में बेटा नवीन गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित पिता के द्वारा दी गयी तहरीर पर कार व अज्ञात चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।