अंकित कुमार द्विवेदी खबर दृष्टिकोण
कदौरा जालौन
फुफेरे भाई की शादी में शामिल होने जा रहे युवक का शव संदिग्ध हालात में गांव के पास से निकली नहर के पानी में उतरता मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जाता है की उक्त युवक शराब का आदि था और नहर में नशे की हालत में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई ।
थाना व कस्बा कुरारा निवासी सुनील पुत्र स्व राम आजीवन अहिरवार 28 वर्ष अपने फूफा विजय कुमार के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए रविवार शाम 7 बजे कुरारा से कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम नाका के लिए निकला था सोमवार सुबह कुछ नगर वासी मॉर्निंग वॉक के लिए नाका की ओर जा रहे थे तभी नहर के पास एक युवक का शव उतराता दिखाई दिया तो इसकी सूचना पुलिस को दी कुछ ही देर में नहर में पड़े युवक की सूचना फूफा विजय के घर भी पहुंच गई तो उक्त लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए और शव की शिनास्त करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी परिजनों ने बताया की मृतक शराब का आदि है और एकांत में शराब के नशे में वो नहर में गिर गया होगा जहां उसकी मौत हो गई सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय पांडे ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है प्रथम दृष्ट्या मामला अधिक शराब का सेवन करने से नहर में गिर कर मौत समझ में आ रही है पोष्टमार्त्म रिपोर्ट के बाद मौत का कारण साफ होगी ।
कदौरा । फुफेरे भाई की शादी में शामिल होने आए युवक की मौत की खबर जैसे ही शादी वाले घर में पहुंची तो शादी की खुशियां मातम में बदल गई और सारे लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े जब की मृतक की मां का रो रो कर बुरा हाल हाल था ।