खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आलमबाग कोतवाली क्षेत्र स्थित ईको गार्डन रोड पर दस दिन पूर्व एक अनियंत्रित कार चालक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार चोटिल कर फरार हो गया। जिसकी शिकायत चोटिल पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से की लेकिन पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बजाये पीड़िता को टरकाना शुरू कर दिया | पुलिस की उदासीन रवैये से झुब्ध पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है |
आलमबाग कोतवाली क्षेत्र स्थित पवनपुरी गली नंबर 2 निवासिनी प्रगति गुप्ता पत्नी राजीव गुप्ता के अनुसार वह डोमिनोज पिज्जा में सीनियर असिस्टेन्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है । बीते 29 फरवरी की सुबह करीब 9 बजे युवती अपनी स्कूटी से ईको गार्डन रोड मेन हाइवे वीआईपी रोड पर जा रही थी। आरोप है कि उस दौरान तेज रफ्तार कार संख्या यूपी 32 एफएफ 9626 के चालक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार चोटिल कर फरार हो गया। वही पीडिता का कहना था कि कार की टक्कर लगने से उसकी कमर में फ्रैक्चर हो गया था। डाक्टर ने उसे बेड रेस्ट की सलहा दी थी। घटना की सूचना उसने आलमबाग कोतवाली की भिलावाँ चौकी पर दे शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और उसे आश्वासन देकर वापस कर दिया। जिसके चलते उसने मुख्यमंत्री पोटल पर शिकायत की है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी एसएस महादेवन ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर कार नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।