Breaking News

पत्नी ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप मुकदमा पंजीकृत

 

 

रिपोर्ट गंगा चरण

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

 

गोसाईगंज क्षेत्र के मलौली गाँव के रहने युवक के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज की माँग को लेकर प्रताड़ित करने की शिकायत की है जिसपर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैग्राम बन्नावा थाना बछरांवा जनपद रायबरेली की रहने वाले रामदीन की पुत्री केतकी का आरोप की है कि उसकी शादी नवम्बर 2020 में गोसाईगंज के मलौली गाँव केरहने वाले मस्तीलाल के पुत्र आशीष कुमार के साथ हुई थी जिसमें मेरे पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर पूरी रीति रिवाज के साथ की थी। शादी के बाद कुछ दिन तो सब ठीक ठाक रहा उसी दौरान केतकी ने एक बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद आशीष शराब का आदी हो गया और पति आशीष कुमार व ससुरमस्तीलाल उससे दहेज दहेज की माँग करने लगे। जिसे पूरी करने में पीड़िता के माता-पिताने असमर्थता जताई तो पति ने शराब के नशे में केतकी को अवैध संबंधों का हवाला देते हुए गन्दी गन्दी गालिया देकर मारा पीटा और यह कहकर घर से भगा दिया कि जब तक दहेज न हो जाए तब तक हमारे घर में दिखाई न देना नहीं तो तुम्हें तेजाब डालकर जिंदा जला कर मार देंगे। जिसकी लिखित शिकायत उसने पुलिस से की है जिसपर पुलिस मुकदमा पंजीकृत किया

About Author@kd

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!