मड़ियांव इन्स्पेक्टर मनोज कुमार सिंह और उनकी टीम ने आरोपी को भिटौली क्रॉसिंग से किया गिरफ्तार
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मड़ियांव थाना इन्स्पेक्टर मनोज कुमार सिंह और उनकी टीम उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह और कांस्टेबल अशीष कुमार पांडे एवम् सुशील कुमार ने रविवार को दुराचार और पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे अपराधी मुम्मकिल को भिटौली क्रॉसिंग से गिरफ्तार कर लिया है।
बीते 6 नवंबर 2018 को पीड़िता के भाई द्वारा प्रार्थाना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था की मेरे पड़ोस में रहने वाले एक युवक मुम्मकिल ने मेरी चौदह वर्षीय बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी मेरी बहन का कहीं कुछ पता नही चला। भाई के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज पीड़िता को बरामद कर लिया गया और फरार आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए इन्स्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने टीम का गठन किया। रविवार को आरोपी को गिरफ्तार करके साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही पूरी करके जेल भेज दिया गया और अन्य जनपद के थानों से आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र की जा रही है। दुराचार के आरोपी की गिरफ़्तारी से मड़ियांव थाना क्षेत्र के लोग इन्स्पेक्टर मनोज कुमार सिंह और उनकी टीम की प्रशंसा कर रहे हैं और पीड़िता के परिवारी जनों ने इन्स्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को धनयवाद प्रेषित किया।
