खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना पुलिस ने गुरूवार रात्रि को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित देवी खेडा में एक शराब के ठेके के पास से युवक को विन्डीज शराब की बिक्री करते गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान 15 शीशी विन्डीज शराब की बरामद किया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने परिचय गोबिंद रावत पुत्र स्व बाबूलाल रावत देवी खेडा आशियाना निवासी के रूप में दिया है। बरामदगी के आधार पर पकड़े गए युवक को आबकारी एक्ट के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया है।