ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के चंदीखेड़ा गांव के एक दबंग ने अपने खेत का घर पतवार इकट्ठा कर आग लगा दी।जिसके बाद आग ने पड़ोसी किसान के खेत में लगे डेढ सौ के करीब यूकेलिप्टस के पेड़ आग की चपेट में आकर जल गये।पीड़ित किसान का आरोप है जब वो पेड़ो के जलने का उलाहना देने पड़ोसी खेत के मालिक के घर पहुंचा तो उन्होने उसकी बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये भगा दिया।पीड़ित किसान ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की हैं।निगोहां के चंदीखेड़ा मजरा बिरसिंहपुर निवासी किसान सुंदरलाल की पत्नी सुर्जा देवी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि रविवार देर शाम गांव के ही अशोक उसके खेतों के किनारे लगे यूकेलिप्टस के पेड़ के पास खरपतवार में आग लगा दी जिसके चलते उसके करीब डेढ़ सौ यूकेलिप्टस के पेंड जल गये। जेठ सुखलाल पेड़ो के जलने का उलाहना देने अशोक के घर गये गये उसने अपने भाई बहादुर के साथ मिलकर जेठ की लात घुसो से पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये भगा दिया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित किसान ने शिकायत की है मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।