खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। बिसवां मार्ग पर स्थित सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल में प्रथम वार्षिक उत्सव आरोहण 2के24 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक मनीष रावत, एसडीएम अनिल कुमार, कार्पेट के वाइस प्रेसिडेंट अनिर्बन भट्टाचार्य, आपरेशन मैनेजर रोबिन सिंह, विद्यालय अधीक्षक सत्यनारायण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कंचन लता तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कार्यक्रम का सुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ, सेना के शौर्य और त्याग से संबंधित उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथियों द्वारा शाइनिंग स्टार आफ जयपुरिया, 100% अटेंडेंट अवार्ड, हिंदी राइटिंग, इंग्लिश राइटिंग सहित विभिन्न प्रकार के पुरुस्कार बच्चों को वितरित किए गए। साथ ही पूरे वर्ष विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में अपना योगदान देने के लिए अभिभावकों को सपोर्टिव पैरेंट्स के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति, शिक्षक तथा सभी प्रतिभागी व कर्मचारियों को धन्यवाद प्रेषित किया।
