खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग बस स्टैंड पर अपनी माँ संग सुल्तानपुर के लिए बस में यात्रा दौरान सीट के ऊपर लगे कैरियर से युवती का बैग चोरी हो गया जिसमे युवती का लैपटॉप व चार्जर एवं मोबाईल चार्जर कपड़े एवं बैग में रखा युवती का पर्स जिसमे 15 हजार रूपये नगदी एवं अन्य दस्तावेज थे चोरी हो गए | पीड़िता ने आलमबाग थाने पर शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश में जुटी है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिवशंकर महादेवन के मुताबिक बारह क्वाटर्स चित्ता खेडा ऐशबाग निवासी ऋषिका पाण्डेय पुत्री हरिशंकर पाण्डेय अपनी माँ सुनीता पांडेय के साथ 21 फरवरी की शाम सुल्तानपुर जाने के लिए आलमबाग बस स्टैंड से बस में सवार हुई थी और बस परिचालक के पीछे सीट पर बैठी थी और अपना लगेज सीट के ऊपर लगे कैरियर में रख दिया था | बस स्टैंड से निकलने के थोड़ी ही देर बाद देखा कि कैरियर से उसका बैग गायब था जिसकी जानकारी उसने चालक और परिचालक को दी थी जिसके बाद अपने पिता को फोन पर जानकारी दे वापस आलमबाग बस स्टैंड पहुंची | स्टैंड पर लगे कैमरे को चेक कराया तो कैमरे में काले कपड़े में एक युवक उसका बैग लेकर बस से उतरता दिखाई पड़ा जिसपर युवती ने अपने परिवार संग आलमबाग थाने पर पहुँच शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है | पीड़िता के मुताबिक बैग में उसका आफिस का लैपटाप व चार्जर , फोन का चार्जर, आफिस की डायरी, पर्स जिसमे 15 हजार रूपये नगद डेबिड कार्ड क्रेडिट कार्ड, मैट्रो कार्ड,
आधार, पैन व अन्य दस्तावेज रखे थे |