खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित /सीतापुर। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। नोडल शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी मिश्रित में सम्पन्न हुआ । आयोजित प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी कपिल देव द्विवेदी के मार्ग दर्शन में नोडल शिक्षकों को संदर्भ दाता द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने , दिव्यांगता की पहचान कर उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा शिक्षण में विशेष शिक्षण तथा सहायक उपकरणों के प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । इस मौके पर संदर्भ दाता बुद्धे शरण रावत द्वारा आरपी डब्लू ऐक्ट 2016 अधिनियम पर विस्तार से चर्चा की गई । जिसमें 21 प्रकार की दिव्यांगता की पहचान व लक्षण के बारे में बताया गया । दिव्यांग प्रमाण पत्र के फायदे , दिव्यांग प्रमाण पत्र से राज्य सरकार व केंद्र सरकार से मिलने वाली सुविधाऐ व समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली समस्त सुविधाओं एवं मूक बधिर व दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चों को कक्षा शिक्षण में विशेष उपकरणों के सहयोग से पढ़ाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । संदर्भ दाता विश्व मोहिनी ने मानसिक मंदता वाले दिव्यांग बच्चों की पहचान व शिक्षण कौशल के बारे में बताया । इस मौके पर समस्त शिक्षकों को सांकेतिक भाषा की जानकारी देते हुए अभ्यास भी कराया गया । संदर्भ दाता रोशन लाल , उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे । प्रशिक्षण में शिक्षक जितेंद्र सिंह चौहान , निर्मल कुमार मिश्र , संजय कुमार , पंकज सिंह, लक्ष्मी वैश्य , रूबी यादव , मनु त्रिवेदी , स्मिता खत्री ने जानकारी दी । सहायक लेखाकार सुधाकर कंप्यूटर आपरेटर आतिफ हशन , राम सनेही ने प्रशिक्षण में तकनीकी सहयोग प्रदान किया ।