Breaking News

कस्टडी से भागे शातिर चोर की तलाश में टीमें गठित

लखनऊ, । चिनहट पुलिस की कस्टडी से भागे शातिर चोर भीम की तलाश में तीन टीमें गठित की गई हैं। टीमें चोर की तलाश में संभावित ठिकानों पर तबिश दे रही हैं। उधर, लापरवाही बरतने में चिनहट पुलिस ने दोनों सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिनकी निगरानी में भीम भागा था। पुलिस की टीमें चिनहट सीएचसी के आस पास और अन्य मार्गों पर लगे सीसी कैमरे भी खंगाल रही है। देर रात पुलिस की एक टीम भीम की तलाश में तिवारीगंज स्थित उसके घर पहुंची लेकिन वहां नहीं मिला।नहट थाने से सिपाही अरविंद यादव और ब्रजेश शातिर चोर भीम का मेडिकल परीक्षण कराने सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचे थे। यहां मेडिकल परीक्षण के दौरान ही भीम दोनों सिपाहियों को चकमा देकर बाउंड्री वाल फांदकर भाग निकला था। काफी देर तक दोनों ने चोर की तलाश की। जब उसका पता न चला तो देर शाम थाने में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद रात उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बाद एसीपी विभूतिखंड अनूप सिंह ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, चोर भीम के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई। आनन फानन में तीन टीमें गठित कर उसकी तलाश शुरू कराई गई हैं। हालांकि, लखनऊ पुलिस की काफाी मशक्कत के बाद भी चोर अभी पकड़ में नहीं आए हैं।पुलिस सूत्रों के मुताबिक भीम स्मैक का लती है। पुलिस की टीमें क्षेत्र स्थित स्मैकियों के अड्डों पर भी भीम की तलाश में दबिश दे रही हैं। स्मैकियों के बीच उसका उठना-बैठना था। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि जल्द ही भीम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। कई जगह मुखबिरों को लगाया गया है। चोर किसी भी कीमत पर बच नहीं पाएंगे।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!