खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी,नकबजनी की घटनाओं के त्वरित अनावरण व अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के लिए जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देशो के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के नेतृत्व में एसओजी व थाना हरगांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना में पंजीकृत अभियोग में वाछिंत चल रहे थाना कोतवाली नगर के पच्चीस हजार रूपये के इनामिया शातिर अपराधी मुस्लिम खान पुत्र जाबिर निवासी रंगीला नगर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिससे मौके से एक तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 2 खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज व एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। अभियुक्त थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई चोरी के संबंध में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अंतर्जनपदीय अपराधी हैं, जिसके विरुद्ध पूर्व में करीब एक दर्जन अभियोग विभिन्न आपराधिक मामलों में पंजीकृत है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो रैकी करके मकानों में चोरी व वाहन चोरी करते हैं और चोरी से मिले पैसो से अपना जीवन यापन करते हैं । बरामद मोटरसाइकिल भी सीतापुर शहर से चोरी की गयी है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
एसओजी व थाना हरगांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कोरैय्या नहर पुल मोड़ के पास मेवाराम नगर की तरफ से एक मोटरसाईकिल से जा रहे संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया जाने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से की गयी कार्यवाही के दौरान अभियुक्त के बायें पैर में गोली लगी। अभियुक्त का नाम मुस्लिम खान पुत्र जाबिर निवासी रंगीला नगर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी ज्ञात हुआ, मौके से एक तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 2 खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज व एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। अभियुक्त को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।जहां उपचार जारी है।
पुलिस टीम थाना हरगांव में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक पवन मिश्रा, हे.का. धर्मेन्द्र बहादुर सिंह , का. रवि कुमार, का. शुभम शर्मा, का. शक्ति राठी, का. वीरेन्द्र , का.कासिम, का. विनोद कुमार सहित एसओजी टीम में उपनिरीक्षक राजबहादुर प्रभारी नारकोटिक्स सेल, हे.का. शिव शंकर , का. अंकुर बालियान व का. भानु राठी, हे.का. शिव शंकर शामिल रहे।