खबर दृष्टिकोण
सिधौली/सीतापुर।हाइवे पर लखनऊ जा रहे दो बाइक सवारों को उल्टी दिशा में आ रहे पिकप ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गम्भीर घायल हो गए।हाईवे पर विद्याज्ञान स्कूल के निकट बाइक से लखनऊ जा रहे सुमित 20 वर्ष व दिलीप 22 वर्ष निवासी चँदोखा थाना कमलापुर को उल्टी दिशा में आ रहे पिकप ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गम्भीर घायल हो गए।दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी सिधौली लाया गया जहां से सुमित की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।