Breaking News

सरोजनी नगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर

 

सरोजनीनगर।

थाना सरोजनीनगर व ए सी पी कृष्णानगर क्रीम टीम की संयुक्त कारवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिन्दन मंदिर के पास नहर पटरी से सोमवार रात्रि दस बजे शातिर चोरो को धर दबोचा।
रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि गिन्दन खेड़ा के पास दो चोर खड़े है अगर मौके पर पहुचा जाए तो दोनों पकड़े जा सकते हैं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भरोसा करके मौके पर पहुच गई पुलिस को आता देख चोरोने भागने की कोशिश की पुलिस ने घेरा बंदी कर के पकड़ लिया।सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दोनों चोरो को पकड़ा गया है पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को बताया की चोरी का सामान कहा छुपा रखा है सारा माल मौके पर जाकर पुलिस ने बरामद किया।झड़ी से ग्राम मिशनपुर पिनवट से चोरी किया गया दानपात्र बरामद किया गया।एक गैस सिलेंडर लोनोवो कंपनी का लैपटॉप पैनासोनिक एल ई डी टीवी बरामद किया गया है अभियुक्तों ने अपना परिचय देते हुए बताया।विजय सिंह24 पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम चकिया थाना कुन्डा जिला प्रतापगढ़ हाल पता भूमिबिहार कॉलोनी थाना सरोजनीनगर लखनऊ।नरेंद्र साहू उर्फ सनी28पुत्र सूरज प्रसाद साहू निवासी रुस्तम बिहार कॉलोनी थाना कृष्णानगर लखनऊ।फरार अभियुक्त सोनू सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह निवासी ग्राम रामपुर थाना बड़ागांव जिला आरा बिहार हाल पता नादरगंज पुरानी पुलिस चौकी के बगल में थाना सरोजनीनगर को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
फिलहाल दोनो शातिरों को न्यायिक हिरासत में लेकर संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!