Breaking News

घर से शौच के लिए निकली किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत शौच जाने की बात कहकर निकली किशोरी लापता।
मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी।

बीती रात ब्रस्पतिवार करीब एक बजे के आसपास सोलह वर्षीय किशोरी शौच की बात कहकर अपने ननिहाल से निकली थी उकसे बाद वह वापस नही लौटी परिजनों ने रात में ढूंढने निकले लेकिन निराशा हाथ आई। गुमसुदगी की रिपोर्ट लेकर परिजन पहुचे थाना नगाराम जहां पुलिस ने आश्वासन दिया।कहा आप लोग भी अपने रिश्तेदारों में भी पता कर खोज करिये। परिजनों ने अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई। नगराम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने जानकारी देते हुए बताया कि गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के निवासी है उन्होंने बताया कि उनकी सोलह वर्षीय बेटी नगराम के एक गांव में अपने ननिहाल में रहती थी जोकि ब्रस्पतिवार की रात करीब एक बजे के आसपास शौच की बात कहकर निकली थी लेकिन घर वापस नही लौटी।फिहलाल परिजनों की ओर से गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस तलाश में जुटी है।

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

error: Content is protected !!