राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत शौच जाने की बात कहकर निकली किशोरी लापता।
मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी।
बीती रात ब्रस्पतिवार करीब एक बजे के आसपास सोलह वर्षीय किशोरी शौच की बात कहकर अपने ननिहाल से निकली थी उकसे बाद वह वापस नही लौटी परिजनों ने रात में ढूंढने निकले लेकिन निराशा हाथ आई। गुमसुदगी की रिपोर्ट लेकर परिजन पहुचे थाना नगाराम जहां पुलिस ने आश्वासन दिया।कहा आप लोग भी अपने रिश्तेदारों में भी पता कर खोज करिये। परिजनों ने अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई। नगराम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने जानकारी देते हुए बताया कि गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के निवासी है उन्होंने बताया कि उनकी सोलह वर्षीय बेटी नगराम के एक गांव में अपने ननिहाल में रहती थी जोकि ब्रस्पतिवार की रात करीब एक बजे के आसपास शौच की बात कहकर निकली थी लेकिन घर वापस नही लौटी।फिहलाल परिजनों की ओर से गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस तलाश में जुटी है।
