Breaking News

सरोजनीनगर में दबंगों ने दलित भाईयो को सरियों से जमकर पीटा ,घायल

 

सरोजनीनगर-लखनऊ सरोजनीनगर इलाके में कुछ दबंगो ने दो दलित भाईयो को मामूली कहा सुनी पर कर पिटाई कर दी ।इस पिटाई में दोनों दलित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना की सूचना भाईयो ने पुलिस कंट्रोल रूम सौ नंबर पर फोन कर सूचना दी ।सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले ।
सरोजनीनगर के बेहसा गांव निवासी सूरज रावत व राजू रावत दोनों सगे भाई सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पार्किंग दस नंबर स्थित सागर पाल उर्फ राघवेंद्र पाल की दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग के लिए डाला था।जब पीड़ित अपना मोबाइल फोन लेने सागर पाल उर्फ राघवेंद्र पाल की दुकान पहुंचा तो वहां किसी बात को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई ।कहा सुनी इतनी बढ़ी कि मोबाइल दुकानदार व दबंगो ने इस बात पर दोनों दलित भाइयों में सूरज रावत व राजू रावत की सरियों से जमकर पिटाई कर दी ।इस पिटाई में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायल भाईयो ने आनन फानन ने पुलिस कंट्रोल रूम सौ नंबर पर फोन से सूचना दी ।सूचना पर जबतक मौके पर पुलिस आती तब तक दबंग दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले ।पीड़ित भाईयो ने सरोजनीनगर थाने पर दबंगो के खिलाफ मारने पीटने और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्य वाई करने की बात कहीं है ।पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।

About khabar123

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

error: Content is protected !!