ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।आलमबाग के सिंगारनगर निवासी रोहित गुप्ता ने शिकायत करते हुये बताया वो उसकी पत्नी सारिका गुप्ता आर एस विजन इंफ्रा प्रापट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है,उसकी कम्पनी की बेशकीमती जमीन निगोहां के मस्तीपुर में स्थित है जालसाज नवीन सिंह निवासी वृदावंन योजना पीजीआई के कुटरचित दस्तावेजो के जरिये फर्जी प्रपत्र तैयार कर उसकी कम्पनी का डायरेक्टर बन मस्तीपुर गांव में स्थित बेशकीमती जमीनो का विक्रय अनुज सिंह राजावत निवासी वृदावंन योजना पीजीआई के नाम 2
मई 2023 को विक्रय कर दिया।जिसमें अजय कुमार चौरसिया निवासी बेहटा कला,रायबरेली व राबिन्द निवासी विभूतिखंड गोमतीनगर को गवाह बनाया गया।जालसाजो ने फर्जी तरीके से जिस अनुज सिंह राजावत के नाम जमीन विक्रय की है उसके विरूद्व पीजीआई थाने में पांच मुकदमें दर्ज है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित के शिकायत पर जांच के बाद डीसीपी से आदेश के बाद चार आरोपियो के विरूद्व धोखाधड़ी, जालसाजी समेत गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।