खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ । न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य नहींं रुक रहा है पीड़ित लगा रहा है दर दर गुहार राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के पुरहिया गांव निवासी धीरज पुत्र सूर्य प्रकाश की पुश्तैनी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित धीरज पुत्र सूर्य प्रकाश तिवारी ने थाने से लेकर उच्च अधिकारियों को प्रार्थना देते हुए बताया कि मेरी पुश्तैनी जमीन पर विपक्षी श्रवन कुमार पुत्र स्व० राम लोटन निवासी पुरहिया ने अपने दबंगई के बल पर पीड़ित की जमीन पर रातों-रात निर्माण कार्य कर के गेट भी विपक्षियों नेे लगा लिया जबकि पुलिस केे उच्च अधिकारीयों केे आदेश के वजूद भी दबंगों ने निर्माण कार्य नहीं रुका पीडित ने बतायाा बीते बुुुधवार को दबंगों द्वारा किए जा रहेे निर्माण कार्य रुकवाने के लिए गया तो विपक्षी श्रवन कुमार और कुछ 8-10 अज्ञात लोग ने लाठी डंडोंं से पीड़ित को मारने पीटनेे लगे पीड़ित किसी तरीके से अपनी जान बचाकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने विपक्षियों पर कोई कार्यवाही ना करके पीड़ित को ही डांटने फटकारनेे लगेें । वहीं पीड़ित ने बताया कि जमीन को लेकर विपक्षियों के खिलाफ कोर्ट में मामला विचारधीन चल रहा फिर भी विपक्षी अपनी दंबगई के बल पर पीडित की जमीन पर निर्माण कार्य जारी रखा वहीं पीडित का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज कागजात है।जिस पर पीडित का कहना है,कि स्थानीय थाने में शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।