ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
आगामी नववर्ष-2024 पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जीआरपी द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान, क्यूआरटी, ए0एस0 चेक टीम, बीडीएस टीम व डॉग स्क्वाड के आपसी समन्वय से रेलवे स्टेशन, ट्रेन के स्थानों पर की जा रही लगातार चेकिंग।
लखनऊ।आगामी नववर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक रेलवे, जीआरपी अनुभाग लखनऊ द्वारा स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विस्तृत पुलिस प्रबन्ध कराया गया, पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। विकास पाण्डे पुलिस उपाधीक्षक रेलवे (प्रथम) अनुभाग लखनऊ व हृषीकेश यादव के पुलिस उपाधीक्षक रेलवे (द्वितीय) अनुभाग लखनऊ के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में निरंजन सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अनुभाग लखनऊ के सभी स्टेशनो पर लगातार जीआरपी व ए०एस० चैक टीम,बीडीएस टीम व डॉग स्क्वाड टीम की ओर से लगातार सरकुलेटिंग एरिया, पार्किंग, पार्सल घर, प्लेटफार्म, पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को बॉडी वार्न कैमरे से लैस किया गया है। संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ व ट्रेन/रेलवे स्टेशन पर ज्वलनशील/मादक पदार्थ चेकिंग की जा रही है। यात्रियों को लाउड हेलर के माध्यम से लगातार जागरुक किया जा रहा है,कि संदिग्ध व्यक्ति/ वस्तु की जानकारी ड्यूटी/ ट्रेन स्कोर्ट में लगे कर्मचारियों या डायल 112 पर सूचना दी जा सकती है।