बिजनौर, बिजनौर जिले में भी अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। यहां सिविल लाइन अंतर्गत मुथुट फाइनेंस में सोमवार शाम एक बदमाश ने पिस्टल तानते हुए लूट का प्रयास किया। सायरन बजने पर भाग रहे बदमाश को जब दफ्तर के बाहर खड़े पापकोर्न विक्रेता ने पकडऩे का प्रयास किया तो बदमाश ने हवाई फायरिंग कर दी, जिसकी दहशत से विक्रेता की मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान में जुटी है।बीना प्रकाश हास्पिटल के बराबर में मुथुट फाइनेंस का दफ्तर है। सोमवार को दफ्तर में मैनेजर अभि चौहान, सहायक मैनेजर अनंत चौहान और एक महिला कर्मचारी रजनी मौजूद थीं। करीब पांच बजे पीठ पर काला बैग और मुंह पर मास्क लगाए एक युवक वहां आया। मैनेजर से दस मिनट बात करने के बाद उसने बैग से दोनों हाथों में पिस्टल निकालकर मैनेजर और महिला कर्मचारी पर तान दिए और लाकर तक ले जाने को कहा। तभी मैनेजर ने अपनी जेब में रखा सायरन का स्विच दबा दिया। सायरन बजते ही बदमाश भाग निकला।इस दौरान दफ्तर के बाहर खड़े पापकोर्न विक्रेता होशियार पुत्र रत्ना निवासी सलेमपुर थाना चांदपुर ने भाग रहे बदमाश का हाथ पकड़ लिया। इस पर बदमाश ने हवाई फायरिंग कर दी। जिसकी दहशत से विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई। शहर कोतवाल राधेश्याम ने घटना की जानकारी ली। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बदमाश स्पष्ट दिखाई दे रहा है। मुंह पर मास्क होने के चलते उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। एसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन ने बताया कि जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
Check Also
हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या
_उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …