राज कुमार दोहरे खबर दृष्टि कोण जालौन
कोंच तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आज गुरूवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय सिमिरिया में पी एस सी पिंडारी से आई ने आज पडरी में कक्षा एक और कक्षा 5 के बच्चों को डी पी डी एंव टी टी का टीकाकरण किया जिसमें 5 बच्चों का टीकाकरण किया गया जिसमें टीम में ए एनम रमापाल ने बच्चों को टीकाकरण किया और 10 डी पी डी लगाए गए और 2 टी टी लगे अध्यापिका दीप्ति सिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृष्ण मोहनी शकुंतला देवी आशा कंचन देवी समीम आदि मौजूद रहीं।