Breaking News

दुबग्गा मे बीती 29 तारीख को दिनदहाड़े हुई चोरी, पुलिस मुकदमा लिखने के बजाए पीड़ित को ही धमकाती रही ।

 

खबर दृष्टिकोण आकाश गुप्ता

लखनऊ । दुबग्गा थाना क्षेत्र में पुलिस का खौफ ख़त्म होता ही जा रहा है। क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंदी पर है कि दिनदहाड़े भरी दोपहर मे 2 बजे खाली घर देख मकान के कई ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रूपये की चोरियां कर डाली। और पुलिस की सक्रियता धरी की धरी रह गई, बता दे कि न्यू दौलत खेड़ा निवासी नीरज कुमार के घर मे चोरो ने उनके मकान का ताला तोड़ कर जेवर समेत 20000 रूपये नगद उठाकर वारदात को अंजाम दिया। वही पीड़ित का आरोप है कि बीती 29 तारीख को ही पीड़ित ने दुबग्गा थाने मे प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई । ना ही उसका मुकदमा दर्ज किया गया । बीती 1 तारीख को भी पीड़ित पहुचा थाने पर वहा से उसे एफआईआर कापी की जगह फटकार ही हाथ लगी । पीड़ित ने बताया कि 2 तारीख को भी वह थाने गया था जहा पर वह इंस्पेक्टर से मिला तो इंस्पेक्टर ने भी उसे यह कहते हुए भगा दिया कि तुमको जहा भी सिकायत करनी हो कर लो मै तुम्हारा मुकदमा नही दर्ज करूगा । बता दे कि नीरज अपने मकान में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते है बीती 29 तारीख को वो अपने परिवार संग दोपहर दो बजे विशाल मेगा मार्ट सामान खरीदने चले गए थे । लौट कर आने पर देखा कि घर के बाहर का ताला टूटा हुआ था और अंदर भी दरवाजो के ताले टूटे हुए थे । व इल्मारी मे रखे जेवर व नकदी चोरी हो चुकी थी । चोरी का पता चलते ही नीरज ने 112 पर सूचना दी और उसी दिन थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई । । वही दोपहर दो बजे चोरो ने बेखौफ होकर नीरज के घर को काफी देर तक खंगाला और 20000 नकदी के साथ ही जेवर गायब कर दिए और पुलिस गस्त को मुह चिढाते रफूचक्कर हो गए । वही मीडिया को खबर लगने पर नीरज का मुकदमा 2 तारीख को दर्ज हो पाया । इंस्पेक्टर दुबग्गा के सीयूजी नंबर पर बात करने का कई बार प्रयास किया गया किंतु फोन नहीं उठ सका ।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!