खबर दृष्टिकोण
लखनऊ । चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस टीम द्वारा स्टेशन परिक्षेत्र से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से यात्रियों से चोरी के दो जोड़ी पायल एवं एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है | बरामदगी आधार पर शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी संजय खरवार ने बताया कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 4-5 से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से यात्रियों से चोरी किये गए दो जोड़ी पायल एवं एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्त में आये शातिर पेशेवर अपराधी है जो चलती ट्रेन मे यात्रियों के सो जाने पर व भीडभाड़ मे मोबाइल, ज्वैलरी व बैग आदि सामान की चोरी कर फरार हो जाते थे। पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय रिंकू कुशवाहा पुत्र श्रीराम नरायण कुशवाहा निवासी सक्सु का पुरवा थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर एवं विष्णुकान्त मिश्रा पुत्र स्व0 लालजी मिश्रा निवासी पूरे सुजान थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर के रूप में दिया है । शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है।
