खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग थाना क्षेत्र में बीते 30 अक्टूबर की शाम एक किशोरी अपने घर से स्कूल बैग लेकर कोचिंग के लिए निकली पर वापस नहीं लौटी | पुत्री के वापस न लौटने पर परिजनों ने काफी तलाशा पर किशोरी का कोई पता नहीं चला | जिसपर छात्रा के पिता ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुटी है |
आलमबाग क्षेत्र के भिलांवा मकान संख्या 551क / 56 में अरविन्द कुमार पुत्र स्वः राधेश्याम अपने परिवार संग रहते है | पीड़ित पिता के मुताबिक उनकी 15 वर्षीय पुत्री श्रेया आनन्द उर्फ बेबी 30 अक्टूबर की शाम करीब 5:00 बजे घर से स्कूल बैग लेकर विरेन्द्र शर्मा कोचिंग संचालक कोचिंग स्थान भिलांवा कालोनी हरिहर का मकान सुजानपुरा आलमबाग गई परन्तु कोचिंग से तबियत खराब होने की बात कहकर घर जल्दी जाना है की बात कह आधे एक घंटे बाद ही कोचिंग से घर के लिए निकली थी लेकिन घर नहीं घर नहीं पहुँची। देर शाम तक पुत्री के घर न पहुँचने पर पिता ने किशोरी के दोस्तों एवं परिचितों काफी खोजबीन किया लेकिन पुत्री का कोई पता नहीं चला | पिता ने स्थानीय आलमबाग थाने पहुँच पुलिस से किशोरी के गुम हो जाने की शिलायत की है पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुटी है |