राजकुमार दोहरे खबर दृष्टि कोण जालौन
कोंच ,उज्जैन जिले के पास ग्राम उज्जैनिया में श्री राठौर तीर्थ धाम जल्द ही निर्माण होगा इसके निर्माण में इंदौर- उज्जैन के साथ ही कई राज्यों के राठौर समाज के लोग आर्थिक मदद कर रहे हैं। इस राठौर तीर्थ धाम में हॉस्पिटल, युवाओं के लिए होस्टल, आश्रम, संग्रहालय और महामानव मंदिर बनाने की योजना है। इसके लिए काम आगे बढ़ गया है और उम्मीद है कि यह जल्द ही श्री राठौर तीर्थ धाम आकार ले लेगा। इसी के तहत शनिवार को राठौर तीर्थ यात्रा गाजे बाजे के साथ जालौन नगर के कोंच पहुंची जहा राठौर समाज ने चांदी की शिला का पूजन कर यात्रा को नगर के प्रमुख मार्गो से सिर पर शिला उठाकर यात्रा निकाली जो गांधी नगर स्थित राठौर तेलियो के मंदिर पहुंची
इस यात्रा के साथ चल रहे आर. एन.राठौर, अशोक राठौर लखनऊ, रति राम राठौर ईशागढ़ श्री मति सुनीता राठौर, श्री मति डिंपल राठौर कोंच पहुंचे जिनका नगर के राठौर समाज के लोगो ने जोरदार स्वागत किया साथ चल रहे आर एन राठौर ने राठौर समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा इस भव्य तीर्थ में राठौर समाज संस्कृति का संग्रह लय बनेगा जिसमे पूरे देश में फैले सामाजिक धरोहरों पद्म विभूषण व्यक्तित्व खेल संगीत राजनीति व समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्ति की आकृति सहित परिचय होगा जिससे आने वाली पीढ़ी सम्पूर्ण समाज से परिचित होगी
उन्होंने कहा यह तीर्थ सम्पूर्ण राठौर समाज की धरोहर होगा इस मौके पर राठौर समाज के अध्यक्ष रोहित राठौर ,महामंत्री धर्मेंद्र राठौर,अनूप राठौर तैलिक महासंघ जिला अध्यक्ष, बृज मोहन राठौर राहुल राठौर,मुकेश राठौर राम मोहन राठौर सौरभ सेठ देव कुमारी राजकुमारी सरोज प्रीति सुधा राठौर राम देवी सियाराम आचार्य अखिलेश राठौर सहित राठौर समाज के लोग मौजूद रहे।



