रिपोर्ट—— मेहेरवान सिंह कुशवाहा
खबर दृष्टिकोण (जालौन)
कालपी तहसील के महेबा ब्लाक के ग्राम खल्ला मे माँ वैष्णो देवी मंन्दिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां वैष्णो देवी मंन्दिर पर हिन्दुस्तान नौजवान फोर्स के पदाधिकारियों द्वारा अखंण्ड रामायण और भंण्डारा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां वैष्णो देवी के मंन्दिर को लाइट , झालरों से सजाया गया ।क्षेत्रीय लोगों ने मंन्दिर पर पहुंचकर मां वैष्णो देवी का दिव्य दर्शन कर पूजन पाठ कर विशाल भंण्डारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर मां के जयकारे लगाए। ग्रामीणों की मान्यता के अनुसार मां के मंन्दिर में जो भी भक्त श्रद्धाभाव से आते हैं मां उनकी सदैव मनोकामना पूर्ण करतीं हैं ।इस मंन्दिर के पुजारी 108 महान्त आनंन्ददास महाराज ने कहा कि मां वैष्णो देवी मंन्दिर पर दूर-दूर के क्षेत्रों से श्रद्धालु आकर अपनी मन्नतें मांगते हैं और मन्नतें पूरीं होने पर मां के दिव्य दर्शन कर पूजन पाठ करते हैं ।इस अवसर पर कालपी से सपा के विधायक विनोद चतुर्वेदी जी,कालपी के भूतपूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान बैरई ,समाजसेवी मुलायम सिंह चौहान ,संन्दीप विश्वकर्मा पत्रकार खल्ला, वकील साहब रमेश सिंह चौहान सिकरी रहमानपुर, भूतपूर्व प्रधान जगदीश विश्वकर्मा , दिलीप नेता ,राहुल मास्टर ,सुरेश सिंह चौहान (भारतीय किसान यूनियन नेता ),रामबाबू सिंह, संजयसिंह ,लाल जी सिंह आदि सभी माननीय लोग उपस्थित रहे और सभी आए हुए पत्रकारगण उपस्थित रहे। आए हुए सभी श्रोताओं के प्रति मां वैष्णो देवी मंन्दिर के संचालक मुलायम सिंह ठेकेदार ने आभार प्रकट किया ।
