
पुरवा बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट सुशील चंद्र विमल ने पुरवा प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पर विजय होने पर बार एसो. पुरवा में कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यकृम में लगभग एक र्दजन से अधिक वरिस्ठ अधिवकताओं ने बिजयी अधिवक्ता को फूल माला पहनाकर उसका मान बढ़ाया और अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
प्राप्त विवरण के अनुसार बृहस्पति वार को बार भवन में कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। बार एसो. पुरवा में आज सुशील चंद्र विमल जिला पंचायत सदस्य पुरवा प्रथम से विजई होने पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया इसी कड़ी में वक्त आंकड़ों में बार अध्यक्ष गंगा महेश यादव लायन्स बार के अध्यक्ष बिद्याशंकर पाण्डे,महामन्त्री अरुणकुमार मिश्रा,वही बार एसोशिएसन के महामंत्री रेवा शंकर रावत पूर्व अध्यक्ष सुरेश यादव महेंद्र श्रीवास्तव संजय सिंह सुरेंद्र श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव ,प्रदीपसिहं,रामबिसनूलोधी,अवधेशमिश्राआदि ने सुशील चंद्र विमल को जिला पंचायत बनने पर अनंत शुभकामनाएं व बधाइयां दी उक्त वक्ता गणों ने अधिवक्ता साथी सुशील चंद्र से अनुरोध किया कि जिस प्रकार हुआ अधिवक्ता की जिम्मेदारी का निर्वाहन निरंतर करते चले आ रहे हैं वैसे ही जनता के भरोसे को कायम रखना,अजय मिश्रा ने भी उद्बोधन में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को अनंत बधाइयां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर अमरनाथ यादव राम विश्वकर्मा संजय सिंह आनंदकंद रमाशंकर धर्मेंद्र सिंह रत्नम चौरसिया अतुल श्रीवास्तव मोहसिन खान (सीबू),पप्पू नकवी,कमलेशयादव,आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का ओजस्वी एवं सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम लाल सोनी ने किया वही जिलापंचायत सदस्य अधिवक्ता सुशील चन्द्र बिमल आयहुए सभी अधिवक्ता एवमं पत्रकारों को एक कलम भेटकर उनका मानबढ़ाया और जीत की खुसी में सबका मुहं मीठा कराया।
रिपोर्ट मो०अहमद,चुनई पुरवा,उन्नाव।
