संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध आम आदमी पार्टी ने प्रर्दशन कर मुख्य मार्ग पर लगाया जा
पुलिस और प्रशासन के विरोध में की जमकर नारेबाजी
खबर दृष्टिकोण
रोहितसोनी जालौन
उरई (जालौन)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की केन्द्र सरकार के इशारे पर की गयी गिरफ्तारी के विरोध में जनपद जालौन इकाई आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने अपने कुछ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्टेशन पर स्थित टाउन हाल से जुलूस निकालकर विरोध प्रर्दशन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शहीद भगतसिंह चौराहा पर पहुंचे जहां पर बीच सड़क पर बैठ कर जाम लगा दिया जिससे लगभग आधे घंटे तक यातायात भी प्रभावित रहा।इस विरोध प्रर्दशन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं अधिवक्ता विनय चौरसिया कर रहे थे। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर धरना प्रर्दशन को समाप्त करवाने के बाद आम आदमी पार्टी नेताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया।