Breaking News

टावर के गोदाम से करोड़ों रुपए का कापर का तार चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार,

पीजीआई पुलिस का गुड वर्क,

पीजीआई,

पीजीआई कोतवाली इलाके में बने टावर के गोदाम से बीते एक सप्ताह पूर्व करोड़ों रुपए कीमत का कापर का तार चोरी मामले में पुलिस एक कबाडी समेत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का तार बरामद किया है। गिरफ्त में आए शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पीजीआई कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि बीते सात जनवरी को नरपत गज में स्थित टावर के गोदाम से लगभग 1 करोड़ 35 लाख कीमत का कापर का तार चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को नरपत गज बाजार से गिरफ्तार किया गया है। शातिरों की निशानदेही पर एक कबाड़ी की दुकान से चोरी किया गया तार बरामद किया गया है। गिरफ्त में आए कबाड़ी ने पूछताछ में बताया कि वह विगत दो वर्षों से कबाड़ी का काम कर रहा है और गोदाम के गार्ड से मिलीभगत कर गोदाम से तार की बिक्री करता था। जिस गार्ड को हटा दिया गया था। नया गार्ड गोदाम से तार नहीं लेने देता था जिसके लिए चोरी की योजना बना दो लोगों को साथ में मिलाकर तार चोरी करवाया था। पुलिस पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय भाइया लाल पुत्र स्व दिलदार निवासी बिनजहा थाना धौरहा जनपद लखीमपुर सूरज कुमार पुत्र स्व राम नाथ निवासी असरफ नगर बिजनौर लखनऊ, श्याम सुन्दर पुत्र अमरनाथ निवासी पिपरा समाइल थाना खुनडारे गोण्डा हाल पता नरपत गज थाना पीजीआई लखनऊ, बरामद 41 किलो ग्राम छिला हुआ कापर का तार व 80 किलो ग्राम बिना छिला हुआ कापर का तार कीमत लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपए है

About Author@kd

Check Also

धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन, गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजता रहा महादेव सिटी

    खबर दृष्टिकोण   बाराबंकी। गणपति बप्पा मोरया… मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्घोष …

error: Content is protected !!