महोबा, । बुदेलखंड एक्सप्रेस वे में तेज रफ्तार कार सियार को टक्कर मार कर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। खरेला पुलिस ने घायलों को सीएचसी चरखारी में भर्ती कराया। जहां से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, यहां एक युवक की मौत हो गई।आरण्य देवी मंदिर आरा, भोजपुर, बिहार निवासी 19 वर्षीय अभिषेक चौरसिया पुत्र विनोद चौरसिया, 23 वर्षीय राजीव चौरसिया पुत्र रवींद्र चौरसिया, 22 वर्षीय अमन चौरसिया पुत्र जीतेंद्र चौरसिया तीनों चचेरे भाई हैं। यह अपने दोस्त ग्राम शिवान जिला चेनपुर बिहार निवासी 23 वर्षीय सूरज शर्मा पुत्र मुन्ना शर्मा और बैलूर मठ हावड़ा कोलकाता निवासी 22 वर्षीय सोहन झा पुत्र रमेश झा के साथ क्रेटा कार से आरा से उज्जैन जा रहे थे।सोमवार देर रात करीब 11 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में ग्राम परथनिया 109 किमी बोर्ड के पास अचानक सियार सामने आ गया, और कार सियार से टकरा कर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। दुर्घटना में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राजीव ने बताया कि दुर्घटना के बाद तत्काल सरकारी एंबुलेंस को फोन लगाया लेकिन तीन घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची।इसके बाद खरेला पुलिस ने घायलों को सीएचसी चरखारी में भर्ती कराया। जहां से अभिषेक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचने पर अभिषेक को मृत घोषित कर दिया गया। अमन ने बताया कि कार वह चला रहा था। अचानक सियार सड़क पर आया और उसे बचाने के चक्कर में जैसे ही ब्रेक लगाया तो कार असंतुलित हो गई और सियार को टक्कर मार कर डिवाइडर से टकरा गई।खरेला थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना देर रात की है, घायलों को पहले चरखारी फिर वहां से एक युवक के महोबा अस्पताल भेजा गया था।