Breaking News

जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा

 

आईएमआई 5.0 अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक भी आयोजित

नौ से 14 अक्टूबर तक चलेगा आईएमआई 5.0 अभियान

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक और सघन मिशन इंद्रधनुष(आईएमआई) 5.0 अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के प्रतिनिधियों से कहा कि मौसम में लगातार तब्दीली हो रही है, ऐसे में उनके विभाग द्वारा जो भी कार्य अधूरा हो उसे समय से पूर्ण कर ले जिसमे किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।आईएमआई 5.0 की जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि नौ से 14 अक्टूबर तक चलने वाले आईएमआई 5.0 अभियान के तीसरे चरण के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाए। साथ ही ड्यू लिस्ट के अनुसार शून्य से पाँच साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाये, कोई भी बच्चा नियमित टीकाकरण से न छूटने पाए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. वाई.के.सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.ए.पी.मिश्रा, राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. गोपीलाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ए.पी.सिंह, डा. निशांत निर्वाण, जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सभी विभागों के प्रतिनिधि, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़ और पाथ के प्रतिनिधि मौजूद रहे |

About khabar123

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!